×

Bihar Diwas: पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 22 Mar, 2021 02:02 pm

बिहार प्रदेश की स्थापना के 109 साल पूरे हो गए हैं और सोमवार को 'बिहार दिवस' मनाया जा रहा है. बिहार दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे."
 

गृह मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "बिहार ने अपने ज्ञान और परिश्रम से भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज बिहार दिवस के अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और प्रदेश की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना करता हूं."

राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार-दिवस के मौके पर सभी बिहारवासियों और प्रवासी बिहारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा, "बिहार शांति, सद्भावना, साधना, अहिंसा, ज्ञान, कर्म, बंधुता और प्रेम की पावन भूमि है. ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों से सुसमृद्ध बिहार राज्य निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने में भी गौरवशाली बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका है."

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार निरंतर प्रगति, समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भाव बनाये रखेंगे. उन्‍होंने आशा जताते हुए कहा, "हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगें एवं बिहार के गौरव को बढ़ाएंगे."

  • \
Leave Your Comment