×

KBC 12: स्‍पोर्ट्स के इस सवाल से कंटेस्‍टेंट हुआ परेशान, यूज़ करनी पड़ी सारी लाइफलाइन

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 28 Oct, 2020 01:56 pm

टीवी रिएलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में एक कंटेस्‍टेंट की मुसीबत उस वक्‍त बढ़ गई जब शो के दौरान उससे स्‍पोर्ट्स यानी कि खेल जगत से जुड़ा सवाल पूछा गया. कंटेस्‍टेंट को उस सवाल का जवाब बिलकुल भी नहीं पता था. फिर क्‍या था उस एक सवाल के चक्‍कर में उसे एक-एक कर अपनी सारी लाइफालाइन इस्‍तेमाल करनी पड़ गईं. इस तरह उसे 40 हजार रुपये से ही संतोष करते हुए शो छोड़ना पड़ा.

दरअसल, मध्‍य प्रदेश के कौशलेंद्र सिंह तोमर से केबीसी (KBC) में सवाल पूछा गया कि "समर ओलंपिक्‍स में सिल्‍वर मेडल जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी कौन हैं?" इस सवाल के जवाब में उनके पास ऑप्‍शन थे पीवी सिंधू, मैरी कॉम, कर्णम मल्‍लेश्‍वरी आर साक्षी मलिक. इस सवाल का सही जवाब था पीवी सिंधू.

तोमर ने सबसे पहले वीडियो के जरिए 'फ्रेंड लाइफलाइन' का इस्‍तेमाल किया, लेकिन उनके जवाब से वह संतुष्‍ट नहीं हुए. इसके बाद उन्‍होंने '50-50 लाइफलाइन' यूज़ की, लेकिन तब भी सवाल का जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्‍होंने 'आस्‍क द एक्‍सपर्ट लाइफलाइन' ली और तब जाकर उन्‍हें सवाल का सही जवाब मिला.

लेकिन इसके बाद पूछे गए अगले ही सवाल में वह फिर से अटक गए. चूंकि वह पहले ही अपनी सारी लाइफलाइन गंवा चुके थे तो इस बार उन्‍हें कोई मदद नहीं मिल सकती थी. इस तरह उन्‍हें मजबूरी में गेम छोड़ना पड़ा.

उनसे सवाल पूछा गया था कि "द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस - 1857 किताब किसने लिखी थी." उनके ऑप्‍शान थे- विन्‍सटन चर्चिल, जवाहरलाल नेहरू, विनायक दामोदर सावरकर और रबींद्रनाथ टैगोर. इस सवाल का सही जवाब है- विनायक दामोदर सावरकर.

एपिसोड के दौरान जब तोमर से पूछा गया कि वो प्राइज मनी का क्‍या करेंगे तो उन्‍होंने कहा था कि पत्‍नी की प्‍लास्टिक सर्जरी करवाऊंगा. जब अमिताभ बच्‍चन ने उनसे पूछा क्‍यों तो उन्‍होंने कहा, "15 साल से एक ही चेहरा देखकर बोर हो गया हूं."

आपको बता दें कि केबीसी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑडियंस पोल वाली लाइलाइन को पूरी तरह से हटा दिया गया है. दरअसल, कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत स्‍टूडियो में ऑडियंस को बुलाने पर प्रतिबंध है. इस बार केबीसी में शो की होस्टिंग करते हुए अमिताभ बच्‍चन को दो दशक हो गए हैं. तीसरे सीजन को छोड़कर अमिताभ साल 2000 से ही लगातार इस शो को होस्‍ट करते आ रहे हैं. केबीसी के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्‍ट किया था.

  • \
Leave Your Comment