×

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी, राहुल वैद्य बने रनर-अप

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 22 Feb, 2021 01:19 pm

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विनर रहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का कहना है कि सभी के दिलों को छूने का उनका एक ही मंत्र था और वह है घर में ईमानदारी से अपने गेम को खेलना. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह उस घर को काफी मिस करेंगी, जहां वह पिछले 100 दिनों से रह रही थीं. रविवार रात को विनर घोषित हुईं रुबीना अपने साथ 36 लाख रुपये और बिग बॉस की ट्रॉफी घर ले गईं. उन्होंने राहुल वैद्य, राखी सावंत, निक्की तंबोली और अली गोनी को मात दी.

रुबीना ने कहा, "मैं हमेशा यही दुआ करती थी कि मैं फाइनल तक पहुंच जाऊं क्योंकि लोगों के दिलों को छूने का मेरा एक ही मंत्र घर में ईमानदारी से रहना था. ट्रॉफी जीतना किस्मत का खेल है. मैंने इसे किस्मत के भरोसे ही छोड़ रखा था, लेकिन जब आपको आपकी कड़ी मेहनत का नतीजा मिलता है, तो वह एक बेहद खूबसूरत चीज होती है."

बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना ने अपने ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम के जरिए एक वीडियो शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया.

वहीं, सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के फिनाले में टॉप 2 में पहुंचे, लेकिन रुबीना दिलैक से हार गए. 

शो का ग्रैंड फिनाले रविवार की रात को हुआ. बिग बॉस के घर में 140 दिन बिताने के बाद इस मुकाम तक पहुंचे राहुल के मुताबिक, "मैं बहुत खुश हूं. जिस दिन मैं इस शो में शामिल हुआ था, तब भी मैंने यहां तक पहुंचने की उम्मीद नहीं की थी. मैं टॉप 2 में पहुंचा और आश्चर्यजनक तौर पर मुझे इस बात का दुख नहीं है कि मैं जीत नहीं पाया. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अच्छे से यह गेम खेला और अब मैं अपने घर और गर्लफ्रेंड के पास वापस लौट रहा हूं."

सीजन की विजेता रहीं रुबीना के साथ राहुल का प्यार और नफरत दोनों का रिश्ता रहा. उनके मुताबिक, "हमें अब भी अपनी लड़ाई की शुरुआत के बारे में नहीं पता है लेकिन हमने वादा किया है कि हम इस लड़ाई को आगे लेकर नहीं जाएंगे. बल्कि जो कुछ भी बिग बॉस में हुआ, उसे बिग बॉस के घर पर ही छोड़कर जाएंगे. मुझे लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के बीच कोई नकारात्मकता नहीं चाहते हैं."

  • \
Leave Your Comment