×

अब तक नहीं हुआ SSC CGL, CHSL का DV, छात्रों ने कहा- आयोग जारी करे DV और फाइनल रिजल्ट की तारीख

Archit Gupta

नई दिल्ली 23 Dec, 2020 05:32 pm

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC अब सुस्त प्रक्रिया के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है. आए दिन एसएससी के उम्मीदवार ट्विटर पर आंदोलन करते दिख रहे होते हैं. कभी UFM, तो कभी रिजल्ट में देरी तो कभी समय पर नियुक्ति न मिल पाने के कारण छात्र ट्विटर का सहारा लेते हैं. कोरोना के बाद से ही जमीनी आंदोलन ट्विटर पर शिफ्ट हो गए हैं. यही कारण है कि कोई भी समस्या होने पर छात्र ट्विटर पर अपना मामला ट्रेंड कराने लगते हैं. एसएससी CGL और CHSL नाम की 2 परीक्षाएं आयोजित करता है. साल 2018 की इन 2 भर्ती परीक्षाओं की सभी प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. इन दोनों ही भर्तियों का आखिरी चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन यानी DV है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी होता है जिसके बाद उम्मीदवारों को नियु्क्ति दी जाती है. 

CGL और CHSL 2018 के छात्र डीवी की तारीख का इंतजार कर रहे हैं. CGL 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर को जारी किया गया था. वहीं, CHSL 2018 टियर 2 का रिजल्ट 25 फरवरी और 5 अगस्त 2020 को जारी किया गया था. इन परीक्षाओं के लिए स्किल टेस्ट 18, 19 दिसंबर 2020 को हुआ था. अब इन दोनों के ही उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख का इंतजार है. 

बुधवार को सुबह 11 बजे से छात्रों ने #SSC_DV_RESULT_DATE के साथ ट्वीट करना शुरू किया. देखते ही देखते यह हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ 21 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.

एक छात्र ने हमें बताया कि पिछली भर्ती (2017) तक एसएससी स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एक साथ कराता था. लेकिन इस साल एसएससी ने प्रक्रिया को 2 भागों में बांट दिया. एसएससी ने 18-19 दिसंबर को स्किल टेस्ट तो करा दिया लेकिन आयोग ने डीवी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.  वे सिर्फ इस प्रक्रिया में देरी करना चाहते हैं, जितना वे कर सकते हैं, क्योंकि बिना DV प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.

संजीव शर्मा नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''लग रहा है हमे आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा और कही दिहाड़ी मजदूरी करनी पड़ेगी क्योंकि जिस हिसाब से SSC का प्रोसेस है, मुझे नहीं लगता 2025 तक स्किल टेस्ट का रिजल्ट और DV करवा पायेगी.''

ट्विटर पर बेरोजगार शुभम लिखते हैं, ''पहले वैकेंसी के लिए कैंपेन, फिर सीट के लिए, फिर एग्जाम लेने के लिए, फिर रिजल्ट के लिए, अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए !! आखिर हो क्या रहा है इस देश में ??''

यह भी पढ़ें: अब तक नहीं आया SSC JE 2018 का फाइनल रिजल्ट, छात्रों ने फिर लिया ट्विटर का सहारा..

ट्विटर पर बेरोजगार सपना लिखती हैं, ''हमारी परीक्षा का नोटिस प्रकाशित हुए लगभग 3 वर्ष हो चुके हैं. हम अभी भी रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कृपया हमें जानवरों की तरह मत ट्रीट करें, कृपया जल्द से जल्द रिजल्ट प्रकाशित करें.''

VIDEO: 3 साल हो गए लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई SSC CGL और CHSL की भर्ती

Leave Your Comment