×

वैक्‍सीनेशन के मामले में भारत ने बनाया रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने यूं दी बधाई

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 22 Jun, 2021 02:58 pm

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को देश में रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है. आपको बता दें कि देश में सोमवार को 80 लाख से ज्यादा टीके लगे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आज की रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण संख्या प्रसन्न करने वाली है. कोविड 19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है. उन सभी को बधाई, जिन्होंने टीका लगाया और सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इतने सारे नागरिकों को टीका मिल सके. वेल डन इंडिया!."

वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए 42,640 मामले सामने आए, जो 23 मार्च के बाद सबसे कम आँकड़े हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोनो वायरस संक्रमण की दर में गिरावट लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में देश भर में 1,167 मौतों की सूचना मिली है. पिछले दो महीनों में यह लगातार पांचवां दिन है जब ये संख्या 2,000 अंक से नीचे है.

यह लगातार 15वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं. 23 मार्च को भारत ने 47,262 मामले दर्ज किए थे जबकि 22 जून को भारत ने 53,256 मामले दर्ज किए गए.

भारत में कोरोना प्रभावित लोगों की कुल संख्या अब 2,99,77,861 है. कोरोना के सक्रिय मामले अब 8 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 6,62,521 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,89,302 मौतें हुई हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 81,839 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,89,26,038 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 28,87,66,201 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 86,16,373 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 21 जून तक 39,40,72,142 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 16,64,360 नमूनों की सोमवार को जांच की गई.

  • \
Leave Your Comment