×

REET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां जानिए हर डिटेल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 11 Jan, 2021 10:31 am

REET 2021 परीक्षा के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से इस परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser21.com पर पर चल रही है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2021 है. चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी, 2021 है.रीट 2021 परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी.

योग्यता

रीट लेवल-1 
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डीएलएड या कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं NCTE विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त दो वर्षीय डीएलएड.

रीट लेवल-2 
ग्रेजुएशन एवं दो वर्षीय डीएलएड या ग्रेजुएशन यो पोस्ट ग्रेजुएशन किसी में भी कम से कम 50 फीसदी अंक, एवं बीएड.

पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक 
रीट में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं.
सामान्य / अनारक्षित - 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
अनुसूचित जनजाति (ST) - 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग - 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक - 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
दिव्यांग - 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
सहरिया जनजाति - 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

यह भी पढ़ें: Oil India में कई पदों पर वैकेंसी, सिर्फ इंटरव्यू के जरिए मिलेगी नौकरी

आवेदन फीस
रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए ) - 550 रुपये 
रीट लेवल-1 व रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए ) - 750 रुपये 

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर www.reetbser21.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक

नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक

  • \
Leave Your Comment