×

SSC CHSL 2018 के छात्रों ने स्किल टेस्ट रिजल्ट और DV डेट के लिए चलाया कैंपेन

Archit Gupta

नई दिल्ली 28 Dec, 2020 04:30 pm

SSC CHSL 2018 के उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट का इंतजार है. इन उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट 26 नवंबर 2020 को हुआ था. स्किल टेस्ट हुए 1 महीना हो चुका है लेकिन इसका रिजल्ट अब तक नहीं आया है. स्किल टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. बता दें कि एसएससी ने अब तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख भी जारी नहीं की है. छात्रों का कहना है कि पहले आयोग स्किल टेस्ट और DV एक साथ कराता था, लेकिन इस बार से आयोग ने इन दोनों को अलग कर प्रक्रिया को लंबा बना दिया है.

छात्रों ने स्किल टेस्ट का रिजल्ट और डीवी की तारीख को लेकर ट्विटर पर कैंपेन चलाया. छात्र हैशटैग #CHSL2018_SKILL_TEST_RESULT के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. 

शुभम गुप्ता नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''क्या रिजल्ट के लिए छात्रों का ट्विटर पर कैंपेन करना जरूरी है. क्या हमारी शिक्षा प्रणाली इतनी अधिक खराब हो गई है?

वरूण शुक्ला नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''2 साल हो गए हैं जब हमने SSC CHSL 2018 परीक्षा के माध्यम से नौकरी का सपना देखा था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अथॉरिटीज सो रही हैं. हम उनसे CHSL 2018 का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने का अनुरोध करते हैं. जय हिंद जय भारत..''

यह भी पढ़ें: अब तक नहीं हुआ SSC CGL, CHSL का DV, छात्रों ने कहा- आयोग जारी करे DV और फाइनल रिजल्ट की तारीख

रिया सिंह नाम की एक छात्रा ट्वीट कर लिखते हैं, ''हम सिर्फ अपना रिजल्ट मांग रहे हैं. 1 महीने बीत चुका है फिर भी हमें रिजल्ट डेट नहीं मिली है. हम CHSL 2018 के उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. कृपया इस पर गंभीरता से विचार करें.''

अविनाश कुमार पटेल नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''हम बार-बार रिजल्ट घोषित करने के बारे में एसएससी से अनुरोध करते हैं, ऐसा करना उनकी जिम्मेदारी है.''

VIDEO: अब तक नहीं आया SSC CHSL 2018 स्किल टेस्ट का रिजल्ट, छात्रों ने ट्विटर पर उठाई आवाज

Leave Your Comment