×

SSC JE 2018 रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों ने ट्विटर पर उठाई आवाज..

Archit Gupta

नई दिल्ली 24 Dec, 2020 03:11 pm

SSC JE 2018 Final Result: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती करता है. हर साल इस परीक्षा का नोटिफिकेशन आता है जिसके लिए लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. साल 2018 की जेई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अब तक नहीं आया है. इस भर्ती के उम्मीदवार काफी दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन साल 2019 में आया था.

इस भर्ती प्रक्रिया का आखिरी चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन था, जिसमें सिविल इंजीनियरिंग के 3800 और Electrical/ Mechanical इंजीनियरिंग के 883 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सितंबर 2020 में हुआ था. ऐसे में अब छात्रों को फाइनल रिजल्ट का इंतजार है. 

एक बार फिर छात्रों ने रिजल्ट की मांग करते हुए ट्विटर पर कैंपेन चलाया. छात्र रिजल्ट की मांग करते हुए हैशटैग #SSC_JE_2018_RESULT के साथ ट्वीट कर रहे हैं. 

संदीप नाम के एक छात्र ने ट्वीट कर लिखा, ''हमारी परीक्षा का नोटिस प्रकाशित हुए लगभग 3 वर्ष हो चुके हैं. हम अभी भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. कृपया हमें जानवरों की तरह ट्रीट न करें. और देरी किए बिना रिजल्ट जारी करें.''

अमित नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''जब चुनावों होता है, तो ये सभी तथाकथित मंत्री युवाओं के समर्थन के लिए उनसे रोजगार के वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने के समय वे भूत की तरह क्यों गायब हो जाते हैं?

यह भी पढ़ें: BPSC परीक्षा में केंद्र दूर होने से परेशान हैं छात्र, आयोग ने 400-500 किमी दूर लगाए हैं परीक्षा केंद्र

आपको बता दें कि एसएससी JE 2018 परीक्षा का नोटिफिकेशन 1 फरवरी 2019 को जारी हुआ था. इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा सितंबर 2019 को हुई थी. पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2019 को जारी हुआ था. जिसके बाद मेन परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी. मेन परीक्षा का रिजल्ट 11 सितंबर 2020 को आया था. इसके बाद डीवी सितंबर 2020 में हुआ और अब छात्रों को फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.

Leave Your Comment